
मोहित सूरी ने अपनी अगली फिल्म ‘एक विलन रिटर्न्स’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। आपको बता दें की यह फिल्म ‘एक विलन’ का सेकंड पार्ट होगी। यह फिल्म साल 2014 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख नज़र आये थे। इस फिल्म को दर्शकों सराहा था। लेकिन अब डायरेक्टर मोहित सूरी ने इसके सीक्वेल की अनाउसमेंट कर दी है।
इस फिल्म में अर्जुन कपूर,जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतरिया मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म की कास्ट ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस पोस्टर को शेयर किया है। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म 11 फरवरी 2022 में रिलीज़ होगी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Iss kahaani ka hero, villain hai! 😈#EkVillainReturns, 11th Feb, 2022@ektarkapoor #BhushanKumar @mohit11481 #ShobhaKapoor @RuchikaaKapoor @arjunk26 @DishPatani @TaraSutaria @amul_mohan @balajimotionpic @TSeries #BalajiMotionPictures pic.twitter.com/tARGGj0L4L
— John Abraham (@TheJohnAbraham) February 11, 2021
मोहित सूरी कहते हैं, एक विलन मेरा पैशन प्रोजेक्ट था। ‘एक विलन’ के लिए मुझे अभी भी जो प्यार मिलता है वो इमोशनल कर देता है। मुझे उम्मीद है कि ‘एक विलन रिटर्न्स’ के साथ और ज्यादा प्यार मिलेगा। मैं फिल्म के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं कर सकता। पर भरोसा दिलाता हूं कि यह थ्रिलिंग रोलकॉस्टर राइड होगी।